JobsResults

JOBS RESULTS

WWW.JOBSRESULTS.IN

BSSC Office Attendant Syllabus 2025 PDF In Hindi

Bihar Staff Selection Commission (BSSC) ने Office Attendant भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा का Latest Syllabus और Exam Scheme जारी कर दिया है। सभी इक्छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी/ परिचारी (विशिष्ट) परीक्षा हेतू Written Exam का हिन्‍दी में पाठ्यक्रम आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं PDF format में निचे दिए गए लिंक से जो BSSC के आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जारी अधिसूचना से लिया गया हैं।

Bihar Office Attendant Syllabus 2025 समरी

परीक्षा आयोजक बिहार कर्मचारी चयन आयोग
विज्ञापन संख्‍या 06/25
Post Name Office Attendant/ Attendant (Special)
परीक्षा का नाम कार्यालय परिचारी/ परिचारी (विशिष्ट) प्रतियोगिता परीक्षा 2025
Total Post 3727
Mode of Exam CBT/ OMR
परीक्षा अवधि 2 घंटा
आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in
ऑनलाइन आवेदन करे BSSC Office Attendant Vacancy 2025

BSSC Office Attendant Exam Scheme 2025

प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रकृति की होगी। प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) के माध्यम से कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के पाँच गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा (Main Examination) के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसके निम्नांकित विषय होंगे:-

  1. सामान्य अंक गणित (General Arithmetic) – 30 अंक
  2. सामान्य ज्ञान (General Knowledge) – 40 अंक
  3. सामान्य हिन्दी (General Hindi) – 30 अंक

प्रश्‍न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। इस परीक्षा में 100 प्रश्‍न पुछे जाएगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 04 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि 02 घंटा की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी/ अंग्रेजी होगा। सामान्य हिन्दी विषय के प्रश्न सिर्फ हिन्दी (देवनागरी लिपि) में मुद्रित रहेंगे।

BSSC Office Attendant Syllabus 2025

लिखित परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निम्न प्रकार से है:-

(क) सामान्य अंक गणित (General Arithmetic) :- लघुत्तम समापवर्त्य (LCM), महत्तम समापवर्तक (HCF), वास्तविक संख्या, परिमेय संख्या, अपरिमेय संख्या, पूर्णांक संख्या, वर्गमूल, घनमूल, प्रतिशतता, लाभ-हानि, बट्टा, बिक्रीकर, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, समय एवं दूरी, समानुपात एवं प्रतिलोम समानुपात।

(ख) सामान्य ज्ञान (General Knowledge) :-

  • संसाधन एवं उसके प्रकार, वन एवं वन्य जीव संसाधन, जल संसाधन, कृषि एवं फसलें, खनिज एवं उर्जा संसाधन, विनिर्माण उद्योग, राष्ट्रीय अर्थ-व्यवस्था, मानचित्र अध्ययन।
  • संघवाद, भारत की संघीय व्यवस्था, केन्द्र-राज्य संबंध, भारत की भाषा, लोकतंत्र एवं विविधता, भारत की समाजिक और धार्मिक विविधता, राजनीतिक दल।
  • मुद्रा और साख, वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूमंडलीकरण, अर्थव्यवस्था और आजीविका।
  • भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, स्वतंत्रता आंदोलन, पंचायती राज, राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान, भारत में राष्ट्रवाद, समाजवाद एवं साम्यवाद।
  • प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन, मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार, विद्युत, विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव, उर्जा के स्त्रोत, रसायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण, अम्ल, क्षारक एवं लवण, धातु एवं अधातु, कार्बन एवं उसके यौगिक, तत्वों का आवर्त्त, जैव प्रक्रम, जीव का प्रजनन, आनुवंशिकता एवं जैव विकास, हमारा पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन।
  • समसामयिक घटनाऐं।

(ग) सामान्य हिन्दी (General Hindi) :-

  • संज्ञा, सर्वनाम, लिंग, विशेषण, प्रविशेषण, पर्यायवाची शब्द, कारक, मुहावरा, काल, संधि, विलोम शब्द, समास, लोकोक्ति, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, शब्द-शुद्धि, वाक्य शुद्धि, तत्सम तदभव शब्द, उपसर्ग, मुहावरा, प्रत्यय, उपसर्ग।
  • 10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक के गद्य खंड एवं काव्य खंड के अंश, रचनाकार पर आधारित प्रश्न।

Bihar Office Attendant Exam 2025 Qualifying Marks

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (सामान्य प्रशासन विभाग) द्वारा निर्गत संकल्प संख्या- 2374, दिनांक-16.07.2007 के आलोक में प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा हेतु कोटिवार न्यूनतम अर्हतांक निम्नवत् हैः-

कोटि न्यूनतम अर्हतांक
General 40%
BC 36.5%
EBC 34%
SC/ ST 32%
PwBD 32%
Female 32%
BSSC Office Attendant Syllabus 2025 Download Link
Apply Online Click Here To Apply
Applicant Login Click Here To Login
Application *Home Page Click Here To Open Home Page
Download Notification Click Here For Notification
Download Prospectus Click Here For Prospectus
Official Website Click Here To Open Official Website
Join  Telegram Channel Click Here To Join Telegram
Join  WhatsApp Channel Click Here To Join WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top