
Rajasthan Staff Selection Board Jaipur द्वाराLibrary President Grade III के 700 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 21 मई 2018 को जारी किया गया था. इसमें MBC and EWS आरक्षण को शामिल किए जाने के कारण इस bharti प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया. अब RSMSSB Librarian Bharti 2019 में इन 700 पदों में MBC and EWS आरक्षण को शामिल करके नया विज्ञापन जारी किया जाएगा. Libraryn थर्ड ग्रेड bharti 2019 में पदों की संख्या 700 से अधिक बढ़ाई जाएगी.
RSMSSB Librarian Bharti 2019 Notification कब जारी किया जाएगा. Librarian थर्ड ग्रेड भर्ती 2019 कितने पदों के लिए आएगी. Librarian का From भरने के लिए Eligibility, age, syllabus और इसका Exams पैटर्न क्या रहेगा. साथ ही हम बात करेंगे कि लाइब्रेरियन का फॉर्म भरने के लिए हम लाइबेरिन का डिप्लोमा या डिग्री किस प्रकार कर सकते हैं. सबसे Important बात RSMSSB Librarian Bharti 2019 के लिए Best Books कौन सी रहेगी. यहां पर हम Librarian Grade III bharti 2019 को लेकर आपके सभीDoutes clear करने वाले हैं.

Exam Fees :
- Gen./ EWS/ OBC(Creamy Layer) : 450/-
- OBC (Non-Creamy Layer) : 350/-
- SC/ St reserved category : 250/-.
ऐसे वर्ग के अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम हो, वे परीक्षा शुल्क का भुगतान 250/- जमा करवा सकते हैं.
Educational Qualification :
- विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- विद्यार्थी के पास पुस्तकालय विज्ञान में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.
जो विद्यार्थी उपयुक्त शैक्षणिक अहर्ता वाले ऐसे पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहा है तो वह भी फॉर्म भर सकता है. परंतु उसे लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड भर्ती 2019 के लिखित एग्जाम से पहले अपनी योग्यता पूरी करनी होगी.
Age Limit :
आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
Leave a Reply